Lok Sabha Election 2024: यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह आज के समय में चर्चा का विषय बन गए हैं, इस्तीफा मंजूरी के लिए कैंद्र सरकार के बाद अब यूपी सरकार ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आपको बता दें पूर्व IAS अभिषेक सिंह पिछले साल फरवरी के महीने में सस्पेंड चल थे. उनका करियर ज्यादातर विवादों में रहता है. वहीं ये भी खबर आ रही है कि अभिषेक सिंह जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.
साल 2015 में अभिषेक सिंह को तीन साल के लिए दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, साल 2018 में अवधि दो साल के लिए और बढ़ा दी गई थी, लेकिन उस समय वे मेडिकल लीव पर चले गए. दिल्ली सरकार ने अभिषेक को वापस उनके मूल कैडर यूपी भेज दिया. लंबे समय तक यूपी में काम नहीं किया और इसके लिए उन्होंने नियुक्ति विभाग को जवाब भी नहीं दिया. हालांकि, साल 2022 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली थी.
जौनपुर में अभिषेक सिंह ने गणेश महोत्सव का आयोजन कराया था. जिसमें मुंबई के कई सारे फिल्मी कलाकार शामिल हुए थे. आपको बता दें अभिषेक सिंह कई सारी वीडियो एल्बम्स में एक्टर के रूप में काम किया है. अभिषेक सिंह ने फैम्स 'दिल तोड़ के' सॉन्ग में किया, जो कि काफी फैमेस हुआ था. फेमस सिंगर बी प्राक के गाए गाने को टी सीरीज ने साल 2020 को जुलाई में रिलीज किया था. इसके बाद अभिषेक को और भी गानों में देखा गया. इसके साथ ही अभिषेक ने 'दिल्ली क्राइम' के सीजन-2 में भी काम किया था.
राजनीतिक और सामाजिक रूप से अभिषेक सिंह काफी एक्टिव हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अभिषेक ने लोगों को फ्री में बस से अयोध्या भेजना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक ने बताया था कि रोज 5 बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम जा रही हैं. इस बस का नाम 'जौनपुर निषाद रथ' रखा था. जौनपुर लोकसभा सीट पर निषाद वोटबैंक निर्णायक भूमिका में है. वह अपने जिले में कुछ ऐसे कार्यक्रम लगातार करते रहते हैं जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती रहे. First Updated : Friday, 01 March 2024