मुख्तार के 40वें में शामिल होगीं अफशा अंसारी? लंबे समय से हैं फरार, कई मुकदमे दर्ज
माफिया मुख्तार अंसारी के मौत को 40 दिन हो चुके है. इस्लाम धर्म के मुताबिक आज उनका चालिसा होने वाला है. ऐसे में उनके घर पर लोगो की आवाजाही बढ़ गई है. साथ ही पूरे इलाके पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी गई है.
माफिया मुख्तार अंसारी के मौत को 40 दिन हो चुके है. इस्लाम धर्म के मुताबिक आज उनका चालिसा होने वाला है. ऐसे में उनके घर पर लोगो की आवाजाही बढ़ गई है. साथ ही पूरे इलाके पुलिस प्रशासन की तैनाती कर दी गई है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी कहां हैं? पति की मौत के बाद क्या अफशां सरेंडर करेंगी. आज अफशां अपने पति के चालिसे में शामिल हो सकती है. जिसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, परिवार के लोगों ने आज चुनाव प्रचार ना करने का फैसला लिया है.
अफशां अंसारी पर दर्जनभर मुकदमे दर्ज
बता दें कि अफशां अंसारी पर दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है. पुलिस की ओर से उनपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. सात ही वो लंबे समय से फरार चल रही है. पुलिस काफी समय से उनकी तलाश जुटी हुई है. अफशां की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. अफशां अंसारी के खिलाफ 13 मुकदमें दर्ज हैं. मऊ पुलिस की ओर से उन पर इनाम भी घोषित किया गया हैं. अफशां पर जमीन की खरीद फरोख्त, फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर आर्थिक लाभ लेना और सरकारी भूमि को रसूख के दम पर अपने नाम कराने जैसे कई मामले दर्ज हैं. मऊ पुलिस की ओर से अफशां को भगौड़ा तक घोषित किया गया है.
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भी गाजीपुर में मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली है. साल 2005 के बाद से मुख्तार अंसारी जेल में रहा. उनके जेल जाने के बाद उसके सारे कामकाज को अफशां ही संभालती रही थी. वो पिछले काफी समय से फरार चल रही है. अफशां अगर पति के चालिसा में शामिल होंगी तो उसके लिए पहले उन्हें सरेंडर करना होगा. अफशां को लेकर ऐसे में कई तरह के कयास भी लग रहे हैं. वहीं, मुख्तार के चालीसवें को देखते हुए 'फाटक' पर और कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस और एलआईयू की टीम तैनात की गई है. पुलिस इस बात के इनपुट पर भी अलर्ट है कि मुख्तार की पत्नी अफशा बेगम, जो फरार है वो कहीं से इस कार्यक्रम में न आ जाए. इसलिए घर और कब्रिस्तान के बाहर वर्दी और सादे वेश में महिला पुलिस भी लगी है.