Womens Day: संघर्ष से ही सफलता..., इसका कोई शॉर्ट कट नहीं- दिव्या काकरान
Noida: नोएडा प्राधिकरण के एम्प्लाइज एसोसिएशन कार्यालय में महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहलवान और पदक विजेता दिव्या काकरान उपस्थित थीं.

Noida: दिव्या काकरान ने अपनी व्यक्तिगत यात्रा के संघर्षों को साझा करते हुए यह भी बताया कि कैसे उन्होंने कठिनाइयों का सामना करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.
कार्यक्रम के दौरान दिव्या काकरान ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा कि सफलता प्राप्त करने का एकमात्र रास्ता संघर्ष से ही है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता और हमें अपनी मेहनत और संघर्ष के जरिए ही मंजिल तक पहुंचना होता है. दिव्या काकरान ने अपनी व्यक्तिगत यात्रा के संघर्षों को साझा करते हुए यह भी बताया कि कैसे उन्होंने कठिनाइयों का सामना करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की.
महिला सशक्तीकरण पर जोर
उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के बारे में बात करते हुए श्रीमती शोभा कुशवाहा की भूमिका की सराहना की, जो महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं. दिव्या काकरान ने महिलाओं को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में मीना भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी महिलाओं को और अधिक कार्य करने तथा एक-दूसरे को प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है.
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
अंत में, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चौधरी राजकुमार सिंह ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव नीरज राणा, अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार और श्रवण कुमार भी उपस्थित थे. इसके साथ ही महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गव, सहायक महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण शोभा कुशवाहा और सैकड़ों महिलाएं भी कार्यक्रम का हिस्सा बनीं.


