दिवाली के खास मौके पर राम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का अवसर पर पूरा अयोध्या नगरी जगमगा उठी है सरयू के घाटों पर हर तरफ दिए जलते हुए नजर आ रहे हैं. अयोध्या में आज 25 लाख दिए जलाए जाने हैं और इनमें से 21 लाख दिए राम की पौड़ी में जलाए जाएंगे.
अयोध्या में 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में दिए जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करने वाला है. इस खास अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सरयू के तट पर मौजूद है. उन्होंने 5:30 बजे ही दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू कर दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सत्ता में आने के बाद से हर साल अयोध्या में दीपोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार इसका सातवां संस्करण है.
अयोध्या में 'दीपोत्सव' में 22.23 लाख से अधिक दीये जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारे पूर्वजों ने दीप प्रज्वल को रेखांकित किया है. हमारी पीढ़ी बेहद सौभाग्यशाली है कि भगवान राम लला यहां विराजने के लिए आ रहे हैं. अयोध्या वासियों को भगवान राम ने खुद कहा है वे उनके प्रिय वासी हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि जब भगवान आ रहे हों तो 22 जनवरी को विराजमान करने के लिए उनके स्वागत की भव्य तैयारी करने के लिए खुद को तैयार रखना होगा.