बहराइच में बुलडोजर एक्शन! घरों पर लगाए गए लाल निशान, जानिए क्या है योगी का प्लान

बहराइच में हुई हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. रामगोपाल मिश्रा की दर्दनाक हत्या ने हर किसी के दिल में गुस्सा भर दिया है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. यूपी पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगोपाल के हत्यारों सरफराज और तालीम का एनकाउंटर किया, जिसमें उनके पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bahraich: बहराइच में हुई हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. रामगोपाल मिश्रा की दर्दनाक हत्या ने हर किसी के दिल में गुस्सा भर दिया है. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. यूपी पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए रामगोपाल के हत्यारों सरफराज और तालीम का एनकाउंटर किया, जिसमें उनके पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुख्य आरोपी सरफराज, जो रामगोपाल की हत्या के बाद से फरार था. हालांकि, पुलिस ने आखिरकार आरोपियों को पकड़ लिया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो