उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खाने-पीने की चीजों में गंदगी को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पहले, सावन के दौरान कांवड़ रूट पर खाने की दुकानों पर मालिक का नाम लिखवाने का आदेश दिया गया था. अब, रेस्टोरेंट्स पर भी मालिक का नाम और पता लिखना अनिवार्य कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को खाद्य विभाग की एक बैठक बुलाई, जिसमें यह आदेश दिया गया. खासकर वाराणसी, लखनऊ, मथुरा और अयोध्या में प्रसाद को लेकर बढ़ते विवाद के मद्देनजर यह कदम उठाया गया. उन्होंने कहा कि खाने में मानव अपशिष्ट मिलाना बहुत गंभीर बात है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

सीएम ने सभी होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स की गहन जांच और सत्यापन के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में जरूरी बदलाव करने की भी बात कही.