Uttarakhand accident: नैनीताल में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 4 की मौत; कई घायल
उत्तराखंड के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
Bhimtal Bus Accident : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इस बस में कुल 28 लोग सवार थे. दुर्घटना उस समय हुई जब बस के ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से आ रही एक अल्टो कार को बचाने का प्रयास किया.
24 लोग घायल, 12 की हालत गंभीर
आपको बता दें कि घटना में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ड्राइवर समेत 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस सुबह 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए निकली थी और हादसा भीमताल क्षेत्र के वोहरा कुन में हुआ.
राहत और बचाव कार्य जारी
वहीं आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही SDRF, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को रस्सियों और कंधों पर लादकर सड़क तक पहुंचाया गया. इस दौरान खड़ी चढ़ाई होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ''भीमताल के पास बस दुर्घटना की खबर दुःखद है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.''
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 25, 2024
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
ताजा अपडेट…
घायलों को हल्द्वानी ले जाने के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं. प्रशासन ने काठगोदाम से रूट बदलने की भी व्यवस्था की है. रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.