Uttarakhand: UCC ड्राफ्ट को सीएम धामी ने दी मंजूरी, इस दिन विधानसभा में पेश होगा बिल
Uniform Civil Code: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हो रही कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी रिपोर्ट को मंजूरी दे दी.
Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में UCC (समान नागरिक संहिता) विधेयक को मंजूरी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अगुवाई वाली UCC मसौदा समिति ने शुक्रवार को पुष्कर सिंह धामी को मसौदा सौंपा था.
समय की मांग है समान नागरिक संहिता कानून और हम इसे लागू करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। #UCCInUttarakhand pic.twitter.com/8Vue3au2HQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 4, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 4 फरवरी की शाम को करीब 6 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में UCC ड्राफ्ट पेश किया गया. इसके बाद धामी कैबिनेट ने इसे पास कर दिया. अब इसे बिल कै तौर पर विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा.
उत्तराखंड में काफी लंबे समय से UCC लाने की मांग की जा रही थी. इस पर धामी सरकार ने 27 मई 2022 को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया. UCC समिति की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मसौदा समिति के सदस्यों के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप दी.
सोमवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र
5 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चलते जिला प्रशासन ने विधानसभा परिसर के आसपास 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है. देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान निर्दिष्ट क्षेत्र में संगठनों और समुदायों के प्रदर्शन जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.