उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024: तारीखों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी हो चुका है. नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 से 30 दिसंबर तक चलेगी. मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा, जबकि परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है.

calender

Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates Announced: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रम जारी किया. मतदान 23 जनवरी 2024 को होगा, जबकि नतीजे 25 जनवरी 2024 को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2023 है. इसके बाद 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जांच पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को 3 जनवरी 2024 को चुनावी प्रतीक आवंटित कर दिए जाएंगे.

मतदान और नतीजों का समय

आपको बता दें कि 23 जनवरी 2024 को पूरे राज्य में मतदान होगा. वोटों की गिनती 25 जनवरी को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

आपत्तियों का समाधान

वहीं आपको बता दें कि 14 दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों का समाधान हो चुका है. शहरी विकास निदेशालय ने नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर ली है. रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर समय पर शासन को सौंपा जाएगा.

कुल कितने निकायों में होंगे चुनाव?

बताते चले कि उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकाय हैं. इनमें 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं. आपत्तियों में सबसे ज्यादा मुद्दे आरक्षण से संबंधित थे, जिन्हें निदेशालय ने सुलझा लिया है. इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 राज्य के नागरिकों के लिए बेहद अहम है. इस चुनाव में मतदाताओं को अपने प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा, जो शहरी विकास और प्रशासन की दिशा तय करेंगे. First Updated : Monday, 23 December 2024