सीएम धामी ने शायराना अंदाज में विपक्षी एकता पर बोला हमला, '...महफ़िल में जुगनू सारे'
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शायराना अंदाज में हमला किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,“मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे, ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए।”
हाइलाइट
- विपक्ष की बैठक को लेकर सीएम धामी का शायराना अंदाज
- "मिलकर बैठे हैं,महफ़िल में जुगनू सारे, ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए"
- महागठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उतने ही पीएम उम्मीदवार:सीएम धामी
Bihar Opposition Meeting: बिहार के पटना में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की साझा रणनीति पर चर्चा हुई। लेकिन इस बैठक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शायराना अंदाज में हमला किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,“मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे, ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए।” महागठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उतने ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी हैं। परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबा यह ‘गठबंधन’नहीं‘ठगबंधन’है। जिनका एक दूसरे को बचाने के लिए देवतुल्य जनता को ठगने का प्रयास एक बार फिर विफल होगा।”
शिमला में विपक्ष की अगली बैठक
बिहार में हुई विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है और विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी और जल्द तारीख का एलान किया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर बिहार जीत गए तो देश जीत जाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बैठक में कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं। कर्नाटक में हम लोगों ने बीजेपी को हराया है और तेलगांना, एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
विपक्षी दलों की मेगा बैठक-
आज पटना में विपक्षी दलों की मेगा बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी चीफ शरद पवार, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया।
संयुक्त प्रेस कॉनफ्रेंस में नितीश कुमार ने दिया बड़ा बयान
इस बैठक के बाद विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉनफ्रेंस में नितीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों की मीटिंग हुई। इसमें सभी विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। अगली मीटिंग अगले महीने होगी। इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। एक साथ चलने पर सहमति बनी है। अलगी बैठक कुछ ही दिन बाद करने का फैसला लिया गया है। अलगी बैठक में सब कुछ तय कर लिया जाएगा। अभी जो लोग शासन में हैं वह लोग देश हित में काम नहीं कर रहे। वह देश के इतिहास को बदल रहे हैं। इसलिए हमलोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे।