Uttarakhand Nikay Chunav: देहरादून बीजेपी कार्यालय में रायशुमारी के दौरान हंगामा, महिला कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट!

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए देहरादून भाजपा कार्यालय में रायशुमारी चल रही है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और मारपीट तक की नौबत आ गई. हालांकि भाजपा नगर पदाधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Uttarakhand Nikay Chunav: देहरादून में भाजपा महानगर कार्यालय में उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर रायशुमारी जारी है. इस प्रक्रिया में महापौर और पार्षद पद के दावेदारों के नामों पर विचार-विमर्श हो रहा है. शनिवार को तीसरे दिन भी कार्यालय में दावेदारों और मंडल पदाधिकारियों की भारी भीड़ रही. रायशुमारी के तहत सुझाव पेटी में दावेदारों के नाम डाले गए.

महिला कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और झगड़ा

आपको बता दें कि रायशुमारी के दौरान परिसर में दो महिला कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया.  चश्मदीदों के अनुसार, एक मंडल की पदाधिकारी और निवर्तमान पार्षद के बीच सूची को लेकर बहस शुरू हुई, जो तीखी नोकझोंक और फिर मारपीट तक पहुंच गई. हालांकि, कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. भाजपा महानगर के पदाधिकारियों ने इस घटना को नकारते हुए केवल हल्की बहस होने की बात कही.

नामों की सूची पर पर्यवेक्षकों की तैयारी

वहीं आपको बता दें कि भाजपा आलाकमान ने रायशुमारी के लिए पूर्व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल और पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पर्यवेक्षक मंडल स्तर से मिले सुझावों के आधार पर दावेदारों की सूची तैयार कर रहे हैं. महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कई मंडलों में रायशुमारी पूरी हुई. रविवार को अंतिम दो मंडलों, अंबेडकर नगर और करनपुर मंडल की रायशुमारी की जाएगी.

महानगर अध्यक्ष ने जताई पार्षद पद की दावेदारी

बता दें कि भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने धर्मपुर वार्ड से पार्षद पद के लिए दावेदारी पेश कर सबको चौंका दिया. उनके समर्थकों ने उन्हें महापौर पद पर दावेदारी करने का सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने फिलहाल पार्षद पद की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जताई है.

पार्षद पद पर युवा चेहरों को मौका देने की मांग

वहीं वार्ड-27 से भाजपा महानगर सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन और मंडल पदाधिकारी वैभव अग्रवाल ने युवा चेहरों को पार्षद पद पर मौका देने की पैरवी की है.

महानगर कार्यालय में दावेदारों का उत्साह

इसके अलावा आपको बता दें कि रायशुमारी के दौरान कार्यालय में दावेदारों और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना. रविवार को शहर के प्रमुख वार्डों से सुझाव मांगे जाएंगे.

calender
22 December 2024, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो