Snowfall in Shimla: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे और शीतलहर के बीच शिमला में सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने पहले ही 23 और 24 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी, जो सच साबित हुई. पर्यटक इस बर्फबारी का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आए.
शिमला में बर्फबारी से मौसम खुशनुमा
आपको बता दें कि सोमवार को शिमला में बर्फबारी शुरू होते ही पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बर्फ की सफेद चादर ने शिमला की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी का मजा लेते हुए दिखे. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात होने की संभावना है.
यातायात और उड़ानों पर असर
वहीं आपको बता दें कि कोहरे और प्रतिकूल मौसम के कारण प्रदेश के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है. शिमला के जुब्बड़हट्टी और कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द रहीं. बिलासपुर और चंबा में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में भारी हिमपात और बारिश के आसार हैं. हालांकि, 25 और 26 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस बार क्रिसमस पर शिमला में व्हाइट क्रिसमस का सपना अधूरा रह सकता है.
कृषि पर बर्फबारी का असर
इसके अलावा आपको बता दें कि प्रदेश के 55% क्षेत्रों में रबी की फसल की बुआई अभी तक नहीं हो पाई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बर्फबारी और बारिश से पछेती किस्मों की बुआई को मदद मिलेगी. First Updated : Monday, 23 December 2024