Bageshwar Bypoll Result Winner: बागेश्वर में पहली बार विधायक बनीं पार्वती दास कांग्रेस को मिली करारी हार

BY Election Result: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के बंसत कुमार को करारी शिकस्त दी है. भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस नेता को 2810 वोटों से हार दिया है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

BY Election Result: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के बंसत कुमार को करारी शिकस्त दी है. भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस नेता को 2810 वोटों से हार दिया है. कुमाउं मंडल की इस सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुए थे. जिसमें 55.44 फीसदी मतदान हुआ था. दो दशकों से इस विधानसभा सीट पर भाजपा जीत दर्ज करती आ रही है. 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहे. भाजपा के विधायक चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी से निधन हो जाने के कारण इस खाली सीट पर उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में कुल पांच उम्मीदवार उपनी किस्मत आजमा रहे थे. इस बीच यह मुकाबला सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर थी. 

जानकारी के अनुसार उनके दो बैंक खातों में कुल 1 लाख 4513 रुपये जमा है. इसके साथ ही उनके पास करीब 12 तोला सोना है, जिसकी कीमत 8 लाख 40 हजार रुपये है. पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बनने जा रही पार्वती दास. साल 1991 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्होंने कपकोट इंटर कॉलेज से पास की थी. इस समय उनकी उम्र 57 वर्ष है. 

 

calender
08 September 2023, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो