CM Yogi In Kedarnath: सीएम योगी ने बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन, केदारनाथ के लिए हुए रवाना

CM Yogi In Kedarnath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर हैं. रविवार को बद्रीनाथ धाम में उन्होंने दर्शन-पूजन किया. जिसके बाद वो केदारनाथ के लिए रवाना हो गए.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

CM Yogi In Kedarnath: उत्तराखंड दौरे पर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बद्रीनाथ में दर्शन-पूजन किया. यहां श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ योगी का स्वागत किया. इसके बाद योगी ने मुस्कुराते हुए और हाथ हिलाकर सभी का आभार व्यक्त किया. सीएम ने ब्रह्म कपाल में अपने पूर्वजों और गुरुओं को तर्पण भी दिया.

इससे पहले उन्होंने चीन सीमा के पास तैनात सेना के जवानों से मुलाकात की. वह उस स्थान पर भी गए जो भारत का आखिरी गांव माना जाता है. दरअसल, योगी को पहले केदारनाथ जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह पहले बद्रीधाम गए.

बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद योगी आदित्यनाथ केदारनाथ के लिए निकल गए. यहां पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद योगी ने मंदिर के अंदर जाकर दर्शन-पूजन किया. बता दें कि खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को केदारनाथ दौरा रद्द हो गया था, जिसके बाद यूपी के सीएम योगी सीधे बद्रीनाथ पहुंचे.

दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे का आखिरी दिन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं. सीएम योगी शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल होने के लिए नरेंद्र नगर पहुंचे. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. बद्रीनाथ पहुंचने के कुछ देर बाद सीएम योगी सीमा पर तैनात जवानों से मिलने के लिए माणा पास बॉर्डर के लिए रवाना हो गए.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag