Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में मंगलवार की रात को बारिश तबाही बनकर बरसी. काठगोदाम के इलाके कलसिया नाले के किनारे पर बने चार घर भी बह गए. पुलिस के मुताबिक, अब तक 250 परिवारों को वहां से निकालकर एक महफूज़ जगह पर पहुंचा दिया गया है. इसके साथ ही कई सड़कों के बंद होने से यातायात प्रभावित हो रहा है.
बारिश के बाद से ही पुलिस और प्रशासन लगातार पूरे शहर में लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें अब तक कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है.
इसके साथ ही, बारिश के बाद से नैनीताल के बलियानाला पहाड़ी लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है. खतरे को देखते हुए एसडीएम ने इलाके का जायजा लिया और जिन इलाकों में ज़्यादा खतरा है उस इलाके के लोगों को किसी महफूज़ जगह पर पहुंचाने का आदेश दिया है.
हाईवे का बहा हिस्सा
बारिश के चलते नारायणकोटी के पास गौरीकुंड हाईवे का 50 मीटर हिस्सा बह गया, वहीं यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट के पास लैंडस्लाइड होने से आठ घंटे तक रास्ते बंद रहे. जिस वजह से 300 तीर्थ यात्रियों के वाहन भी फंसे रहे. बदरीनाथ हाईवे भी गोविंदघाट बलदौड़ा के पास डेढ़ घंटा तक यातायात प्रभावित रहा. दूसरी तरफ टिहरी में तोता घाटी के पास लैंडस्लाइड से टूटा हाईवे अभी तक नहीं ठीक हो पाया है.
हाईवे के टूटने की वजह से गाड़ियां गजा होते हुए देवप्रयाग से जा रही हैं. गौरीकुंड हाईवे पर न्यालसू रामपुर में भी एक तीन मंजिला होटल चट्टान के खिसकने से तबाह हो गया. इसके पहले ही इस होटल में दरारें आ गई थी जिसकी वजह से इन दिनों बंद था.
सात जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरे जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर जिला प्रशासन ने बुधवार को स्कूलों व आंगनबाड़ी सेंटर्स को बंद करने का ऐलान किया है.
First Updated : Wednesday, 09 August 2023