Happy Lohri wishes: तिल हम और गुड़ आप... लोहड़ी पर अपनों को भेजें  ये कोट्स शुभकामनाएं  

Happy Lohri 2025 Best wishes: हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह उत्सव 13 जनवरी 2025 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लोहड़ी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. ऐसे में अगर आप अपने प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो कुछ संदेश के जरिए दे सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Happy Lohri 2025 Best wishes: आज का दिन सनातन धर्म के लिए बेहद शुभ है. आज जहां पंजाबियों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार लोहड़ी है तो वहीं आज पौष पूर्णिमा भी है. इसके साथ ही आज से आस्था का महासंगम महाकुंभ की शुरुआत भी हो रही है. आज लाखों की संख्या में प्रयागराज संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस बीच आज हम आपको लोहड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुशियों और नई फसल का त्योहार है. बता दें कि लोहड़ी उत्तर भारत, खासकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. यह मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. लोहड़ी नई फसल, विशेषकर गेहूं और गन्ने की कटाई की शुरुआत का प्रतीक है. इसे प्रकृति, अग्नि और फसल की पूजा के रूप में मनाया जाता है.

इस साल लोहड़ी आज यानी 13 जनवरी को मनाई जा रही है. लोग परंपराओं के साथ-साथ आधुनिक तरीकों से भी इसे मना रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं और पर्व की खुशियां बांटी जा रही हैं. लोहड़ी जीवन में नई शुरुआत, प्रकृति के प्रति आभार और परिवार-समाज के साथ खुशियां बांटने का संदेश देती है. ऐसे में आप भी हमारे लिखे गए खास संदेश के जरिए अपने दोस्तो और प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

लोहड़ी की परंपराएं और रीति-रिवाज

लोहड़ी के दिन शाम को सूखी लकड़ियों और उपलों से अग्नि जलाई जाती है. अग्नि देव को तिल, गजक, मूंगफली, गुड़ और रेवड़ी अर्पित की जाती है. लोग अग्नि की परिक्रमा करते हैं और "दुल्ला-भट्टी" के गीत गाकर इस खास मौके को मनाते हैं. लोहड़ी पर तिल, गजक, मूंगफली, रेवड़ी, मक्की की रोटी और सरसों का साग जैसे पारंपरिक पकवान बनाए जाते हैं. यह भोजन इस त्योहार को और खास बनाता है. परिवार और दोस्तों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जाता है.  

अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं

लोहड़ी के खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर उनकी खुशियां दोगुनी कर सकते हैं. यहां कुछ खास संदेश दिए गए हैं जो आपके रिश्तों में मिठास घोल देंगे,

1. खुशियों से भरी हो आपकी लोहड़ी, तिल-गुड़ के संग मनाएं ये मिठी जोड़ी. लोहड़ी की शुभकामनाएं!  

2. उपले और अग्नि की रोशनी, मिठास से भरी हो आपकी हर बात. हैप्पी लोहड़ी!

3. फसल की खुशबू और त्योहार की मिठास, आपके जीवन में आए हर दिन खास. लोहड़ी मुबारक!

4. फसल की खुशबू और रिश्तों की मिठास से भरा हो यह त्योहार. लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. तिल हम हैं, और गुड़ आप, मिठास से भर दें यह लोहड़ी का त्योहार. हैप्पी लोहड़ी!

6. अग्नि की लपटें आपकी जिंदगी से हर अंधेरा दूर करें और खुशियों की रौशनी फैलाएं. लोहड़ी मुबारक!

7. लोहड़ी की रोशनी, आपकी जिंदगी में नई ऊर्जा और सफलता का संचार करे. हैप्पी लोहड़ी!  

8. मक्के की रोटी और सरसों का साग, लोहड़ी का त्योहार बनाए हर दिन खास. लोहड़ी की बधाई!

9. भांगड़ा की थाप और दुल्ला-भट्टी की कहानी, लोहड़ी लाए ढेर सारी खुशियां और मनमोहनी. हैप्पी लोहड़ी!

10. लोहड़ी के त्योहार पर अपनों के साथ खुशियों का आगाज करें. आपके जीवन में प्यार और समृद्धि बनी रहे. शुभ लोहड़ी!

calender
13 January 2025, 07:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो