Heavy Rainfall: उत्तराखंड में भारी बारिश, बादल फटने से सड़कें बाधित

Heavy Rainfall: उत्तराखंड में बारिश का दौर दोबारा से शुरू हो चुका है, शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है

Heavy Rainfall: उत्तराखंड में बारिश का दौर दोबारा से शुरू हो चुका है, शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. बादल फटने से पहाड़ों से मलवा आने लगा है, जिसकी वजह से कई जगहों पर सड़कें बाधित हो गयीं हैं और नदिया उफान पर हैं. लैंड्सलाइट के कारण कई राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. चमोली में नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गयी हैं. ग्रामीणों ने बादल फटने के चलते भीषण बारिश की आशंका जताई है. गांवों का संपर्क टूट गया है. फिलहाल अभी तक कोई भी जान - माल की खबर सामने नहीं आई है. 

उत्तर काशी में भारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. वहीं बड़कोट तहसील के स्कूल में पानी भर गया है. इसके अलावा यमुनोत्तरी और भद्रीनाथ मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार 85 से अधिक संपर्क मार्ग मलवा आने से बंद हो गए हैं, और ता और 200 से ज्यादा गांवो का संपर्क टूट गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag