India Manch: इंडिया डेली के खास प्रोग्राम 'इंडिया मंच' के देहरादून संस्करण के दौरान कई दिग्गज हस्तियां पहुंची. इस बीच भारतीय जनता पार्टी  के कद्दावर नेता किशोर उपाध्याय ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.  इस बीच उन्होंने उत्तराखंड के पर्यावरण को बचाने के लिए किस तरह के उपाय किए जा रहे हैं, इसके बारे में खुलकर बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यावरण के मामले में सबसे आगे है. इस बीच उन्होंने ऑक्सीजन, पानी और भोजन के महत्व के बारे में बताया. किशोर उपाध्याय ने आगे कहा कि ऑक्सीजन, पानी और भोजन ये तीनों चीजें उत्तराखंड लोगों को देने का काम करता है. देखिए उनका पूरा इंटरव्यू.