बद्रीनाथ में बड़ा हादसा, ट्रैवलर कार के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत, कई घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Rudraprayag Tempo Traveler Accident: इन दिनों चार धाम की यात्रा चल रही है. देशभर के लाखों श्रद्धालु हर साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा पर निकले हैं शनिवार को बद्रीनाथ के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हो गया है. एक ट्रैवलर कार खाई में जा गिरी है. इस कार में 17 लोग सवार थे. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है.
Rudraprayag Tempo Traveler Accident: बद्रीनाथ के पास रुद्रप्रयाग में एक भीषण हादसा हो गया है. जिसमें ट्रेवलर कार 17 लोगों को लेकर जारी थी, वो खाई में गिर गई. इस कार के गिरने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 5 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में ईलाज जारी है.
हादसे की खबर मिलने के बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई. इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. बता दें कि चार धाम यात्रा का सीजन चल रहा है. जिसके लिए सभी यात्री दर्शन के लिए जा रहे थे.
#WATCH | Rudraprayag Tempo Traveller accident: A total of 7 injured have been shifted to AIIMS Rishikesh.
As per IG Garhwal, 10 people have died in the accident. pic.twitter.com/rXWaGPUr4i— ANI (@ANI) June 15, 2024
पुष्कर धामी ने दिए घटना की जांच के आदेश
टीम ने कड़ी मशक्कत से श्रद्धालुओं को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस भयानक हादसे की खबर सुनकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
#UPDATE | Death toll in Rudraprayag Tempo Traveller accident rises to 12.
— ANI (@ANI) June 15, 2024
14 people are injured in the incident: SDRF pic.twitter.com/VOq7wHRNCH
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi https://t.co/LHdaTBVZBr
— PMO India (@PMOIndia) June 15, 2024
चीख-पुकार से दहल उठा इलाका
दरअसल नोएडा से ट्रैवलर श्रीनगर से चैपटिया की ओर जा रहा था. श्रद्धालुओं का वाहन बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास से गुजर रहा था, तभी ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. यात्री के गिरते ही अंदर बैठे यात्री मदद के लिए भागने लगे. यात्रियों के बीच कई वरिष्ठ नागरिक बैठे थे. हादसा इतना भीषण था कि घायलों के कई अंग टूट गए और कई लोग गाड़ी में ही फंस गए. बचाव दल ने बड़ी मुश्किल से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और बाद में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया.