बद्रीनाथ में बड़ा हादसा, ट्रैवलर कार के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत, कई घायल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rudraprayag Tempo Traveler Accident: इन दिनों चार धाम की यात्रा चल रही है. देशभर के लाखों श्रद्धालु हर साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा पर निकले हैं शनिवार को बद्रीनाथ के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हो गया है. एक ट्रैवलर कार खाई में जा गिरी है. इस कार में 17 लोग सवार थे. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है.

calender

Rudraprayag Tempo Traveler Accident:  बद्रीनाथ के पास रुद्रप्रयाग में एक भीषण हादसा हो गया है. जिसमें ट्रेवलर कार 17 लोगों को लेकर जारी थी, वो खाई में गिर गई. इस कार के गिरने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 5 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में ईलाज जारी है. 

हादसे की खबर मिलने के बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई.  इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. बता दें कि चार धाम यात्रा का सीजन चल रहा है. जिसके लिए सभी यात्री दर्शन के लिए जा रहे थे.

 

पुष्कर धामी ने दिए घटना की जांच के आदेश

टीम ने कड़ी मशक्कत से श्रद्धालुओं को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस भयानक हादसे की खबर सुनकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

चीख-पुकार से दहल उठा इलाका 

दरअसल नोएडा से ट्रैवलर श्रीनगर से चैपटिया की ओर जा रहा था. श्रद्धालुओं का वाहन बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास से गुजर रहा था, तभी ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा. यात्री के गिरते ही अंदर बैठे यात्री मदद के लिए भागने लगे. यात्रियों के बीच कई वरिष्ठ नागरिक बैठे थे. हादसा इतना भीषण था कि घायलों के कई अंग टूट गए और कई लोग गाड़ी में ही फंस गए. बचाव दल ने बड़ी मुश्किल से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और बाद में उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. First Updated : Saturday, 15 June 2024