Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई इलाकों में आज मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने शहर का हाल

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश ने लगातार तबाही मचा रखी है. जिससे लोग काफी परेशान हैं तो वहीं कई मार्ग भी बंद कर दिए गए हैं.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मौसम विभाग ने आज पूरे दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है.

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड और नैनीताल में बारिश लगातार हो रही है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहले उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी. 21 और 22 अगस्त को इन जिलों मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही आगे भी बारिश का अलर्ट जारी रहेगा.

स्कूल बंद करने के निर्देश

उत्तराखंड और नैनीताल में हो रही लगातार बारिश के चलते जिलाधिकारी ने 23 अगस्त यानी आज शासकीय अशासकीय निजी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दे दिया गया है. ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार परेशानी न पहुंच पाएं. उत्तराखंड के डीएम वंदना ने आदेश का पाल न करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

 मौसम विभाग ने हो रही लगातार बारिश को देखते हुए बुधवार को कुमाऊं के तीन जिलों नैनीताल बागेश्वर व चंपावत में 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने आपदा परिचालन केंद्र व विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने का कहा है. सड़क बंद होने की स्थिति में उन्हें खोलने के जल्द से जल्द निर्देश दिए गए हैं.

जारी हुआ रेड अलर्ट

उत्तराखंड में दो दोनों से हल्की बारिश हो रही थी जिससे भीषण उमस के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में मौसम विभाग ने आज पूरे दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है.

calender
23 August 2023, 07:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो