Uttarakhnad Weather: उत्तराखंड में हो रही पीछले कई दिनों से बारिश के चलते अधिकतर लोगों को परेशानियों का सामना कना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उसके आस-पास इलाकों में भारी बारिश की चेतावती दी है. यदि मौसम विभाग की बात करें तो उत्तराखंड में फिर से बारिश का कहर हो सकता है. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण अधिकतर लोगों के घरों में पानी भर गया साथ ही सड़के धंस गई जिसके बाद मर्गों को बंद कर दिया गया.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड व नैनीताल के कई इलाकों में शुक्रवार यानी आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश देखी जा रही है वहीं दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं.
उत्तराखंड और देहरादून में लोग काफी परेशान हैं लगातार बारिश और भूस्खलन ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. लोगों को भूस्खलन और बारिश की समस्या के चलते भारी नुकसान हो रहा है. वहां रहने वाले अधिकतर लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं.वहीं कई सड़कें धंस चुकी हैं.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14 अगस्त तक उत्तराखंड व उसके आस-पास इलाकों में बारिश और भूस्खलन का कहर इसी तरह जारी रहेगा. इससे पहले भी बीते 3 दिनों में बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया लेकिन इस बार बारिश के कहर से सड़के ही धंस गई जिसकी वजह से कई रास्ते बंद करने की नोबत आ गई .मालदेवता के सरखेत सड़कें बहने के साथ ही विद्युत पोल बह गए हैं. बांदल नदी के उफान पर होने के कारण ग्रीमीणों की आवाजाही ठप है. First Updated : Friday, 11 August 2023