हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से 9 हजार घरों में दरारें

Himachal News: पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंज में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जमकर तबाही मचाई है.

Himachal News: पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंज में भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जमकर तबाही मचाई है. बता दें कि हिमाचल में 9 हजार से भी अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 11 हजार लोगों में वहां से पलायन किया जबकि अबतक 330 लोगों की जान भी जा चुकी है. 

पहाड़ों पर जलप्रलय आया हुआ है जहां देखो हर तरफ तबाही का मंजर है. गांव के गांव और खेत - खलिहान डूब चुके हैं. यही नहीं कहीं पर्यटक फंसे हुए हैं तो कहीं मवेशियों की जान भी आफट में आई हुई है. ऐसी आपदा में लोग के घरों में दरारें आ गई हैं और घरों के नीचे से मिट्टी भी बह गई है वह सभी अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं.प्रसाशन की मानें तो प्रदेश में अब तक 9 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. भूस्खलन के बाद कॉम्पली बैंक की पार्किंग करीब 6 फीट तक नीचे धस चुकी है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो