Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश का कहर, 9 लोगों की हुई मौत, सीएम धामी ने दिए निर्देश
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिसमें आब तक कई जगहों पर 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सीएम धामी ने स्थिति की जानकारी ली.
हाइलाइट
- बारिश की वजह से 24 घंटों में नौ लोगों की मौत
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से बारिश आफत बनकर बरस रही है. उत्तराखंड सरकार लगातार आपदा की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. सीएम धामी ने स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर जाकर हालात की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होने सभी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि इस हालात में सभी को 24 घंटे अलर्ट रहने की ज़रुरत है, इसके साथ ही राहत और बचाव के काम में तेज़ी लाने को कहा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के सभी डीएम से फोन पर बात करके हालात की जानकारी ली. उनको भी निर्देश देते हुए कहा कि जो भी इलाके प्रभावित होते हैं वहां पर पहले से ही सारे इंतज़ाम करके रखे जाए. इसके साथ ही सभी को आपस में जुड़े रहने की भी बात कही. 'किस जगह पर क्या ज़रूरत है इसका खास ख्याल रखा जाए और सभी अफसरों को एक दूसरे के संपर्क में रहना है.'
सीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस आफत में जिस भी चीज़ की ज़रूरत है वहां पर उसकी पूर्ति की जाए. इसके साथ ही बारिश से जो भी सड़क, पानी, बिजली की परेशानी सामने आई है उसको तुरंत ठीक कराया जाए. सीएम के साथ इस दौरान राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा, विनय शंकर पांडे, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिधिम अग्रवाल समेत कई अफसर मौजूद रहे.