Uttarakhnad Rains: उत्तराखंड और देहरादून में बारिश का कहर जारी, ऋषिकेश-बदरीनाथ तथा गंगोत्री मार्ग किए गए बंद

Uttarakhnad Rains: उत्तराखंड और देहरादून में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. भारी बारिश और भूस्खलन ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • : उत्तराखंड और देहरादून में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

Uttarakhnad Rains: गुरुवार को उत्तराखंड के कई इलाकों व देहरादून के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई है. देहरादून और पौड़ी जनपद में शाम से लेकर मध्य रात्रि तक कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश करीब 9 बजे से लेकर 12 बजे तक के बीच में 128 मिमी ऋषिकेश के नीलकंठ क्षेत्र में 134 मिमी पैड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में भी सर्वाधिक 149 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश और भूस्खलन के कारण 323 सड़कें की गई बंद

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि हाईवे बंद होने पर ट्रैफिक को भद्रकाली और चंबा में रोक दिया गया था. बंद करने के बाद इसी हाईवे को खुलने में करीब 4 चार घंटे लगे. प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में फंसे लोग अपने परिवार से भी अलग हैं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बारिश और भूस्खलन के कारण विभिन्न क्षेत्रों में मलबा आने से 323 सड़कें बंद कर दी गई हैं. जिसके बाद एक दिन में 126 सड़कों को ही खोला गया.

ऋषिकेश बदरीनाथ, गंगोत्री मार्ग फिर से किए गए बंद

उत्तराखंड और देहरादून के कई इलाकों में बारिश साथ ही भूस्खलन के चलते ऋषिकेश बदरीनाथ, गंगोत्री मार्ग बंद कर दिए गए हैं. आपदा के कहर से ये मार्ग पहले भी बंद किए जा चुका हैं. गुरुवार की रात करीब 9 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर व्यसी के निकट अटाली गंगा, शिवपुरी तथा नीर गड्डू के पास तीन स्थानों पर भारी मलबा आ गया. जिसके बाद राजमार्ग पूरे तरीके से बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर औणी बैंड के समीप भारी मलबा आ गया जिसके औणी का राजमार्ग भी बंद करने की नोबत आ गई.

calender
18 August 2023, 06:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो