Kedarnath Avalanche: उत्तराखंड के केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर रविवार को हिमस्खलन हुआ. इस घटना एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हिमस्खलन को ढलान से नीचे आते हुए देखा जा सकता है. रुद्रप्रयाग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विशाखा अशोक भदाने ने बताया, "आज सुबह करीब 5 बजे केदारनाथ में गांधी सरोवर के ऊपर से हिमस्खलन हुआ. जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है."
दरअसल हिमस्खलन को पहाड़ी इलाकों में आते है. पहाड़ की ढलान से बर्फ के तेज़ बहाव को ही हिमस्खलन कहा जाता है. हिमस्खलन आने से पहले बर्फ के पहाड़ों में दरार दिखने लगती है. केदारनाथ में बर्फ में दिखाई देने वाली दरारें, हाल ही में हुई भारी बर्फबारीके चलते हुई हैं.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, 6 जून तक यह संख्या 7 लाख से अधिक हो गई. रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, 10 मई से अब तक केवल 28 दिनों में कुल 7,10,698 तीर्थयात्रियों ने विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा की. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है.
राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 22 मई को अनिवार्य पंजीकरण के लिए एक एडवाइजरी जारी की. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा था कि भविष्य में चारधाम यात्रा प्रबंधन के लिए रणनीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने जमीनी स्तर पर यात्रा प्रबंधन की सख्त निगरानी पर विशेष जोर दिया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा था, "सड़कों, हवाई यातायात और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के कारण, चारधाम यात्रा के लिए पिछले साल की तुलना में दोगुने तीर्थयात्री राज्य में आए हैं. पिछले साल जहां कुल 19 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ आए थे, वहीं इस साल अब तक 10 लाख तीर्थयात्री आए हैं." First Updated : Sunday, 30 June 2024