Tunnel Accident: सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए NDRF ने भेजे 'लूडो' और 'ताश के पत्ते', स्ट्रेस कम करने में होगी मदद

Tunnel Accident Rescue In Final Stage: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की आस धीरे - धीरे टूटती जा रही है और भीतर वह सभी खुद को काफी स्ट्रेस में महसूस कर रहे हैं. 

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Tunnel Accident Rescue In Final Stage: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की ''सिलक्यारा सुरंग'' हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का अभियान का आज यानी शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 को 13वां दिन है. इस अभियान का ये आखिरी चरण होने वाला है. सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की आस धीरे - धीरे टूटती जा रही है और भीतर वह सभी खुद को काफी स्ट्रेस में महसूस कर रहे हैं. 

ऐसे में बचाव अभियान के इस आखिरी चरण में मजदूरों के स्ट्रेस को कम करने के लिए मनोवैज्ञानिकों का सुझाव है कि उनके लिए 'लूडो' (Ludo) और 'ताश के पत्ते' (Playing Cards) भेजे जाएं. बता दें कि फंसे हुए इन सभी मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए NDRF ने पहले से ही तैयारी कर ली है. 

calender
24 November 2023, 10:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो