UK Board 10TH 12tH Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज सुबह 11:30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यूबीएसई अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के परिणाम जारी किए हैं. जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की रिजल्पट जारी कर दी है. इस साल कुल 89.14% प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं जिसमें से 85.59% लड़के और 92.54% लड़कियां पास हुई हैं.
प्रियांशी रावत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और राज्य में टॉप स्थान हासिल किया है. वहीं 12वीं कक्षा की टॉपर जनमत बाघेश्वर बनी है. जनमत राज्य की टॉपर बनी है.
पीयूष खोलिया, विवेकानन्द आई.सी. और कंचन जोशी 12वीं कक्षा के टॉपर हैं. इन तीनों ने 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. इस साल यानी 2024 में 12 वीं कक्षा के 78.97% लड़के पास हुए हैं वहीं 85.96% लड़कियां पास हुई है. कुल मिलाकर 82.63% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
प्रियांशी रावत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉपर बनी हैं. इस बार10वीं में 85.59% लड़के पास हुए हैं तो वहीं 92.54% लड़किया पास हुई हैं. कुल मिलाकर 2024 में 10वीं के 89.14%.छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध यूके रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा.
4. उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा और रिजल्ट आपके सामने होगा. First Updated : Tuesday, 30 April 2024