Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आई कार, पांच पर्यटकों की मौत

Rudraprayag : रुद्रप्रयाग में भूस्खलन होने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि चलती कार पर चट्टान गिर गई थी.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Rudraprayag Landslide: उत्तरखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन होने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि चलती कार पर चट्टान गिर गई थी. जानकारी के मुताबिक, गुरूवार तरसाली गांव के पास चलती कार के पर मलबा गिर गया था. इस बीच भारी भूस्खलन की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग बाधित है और वाहनों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. तरसाली गांव के पास मलबे में दबी एक कार मिली है. जिसमें से पांच लोगों के शव बरामद किए गए.

जिला आपदा आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, “शुक्रवार शाम करीब छह बजे जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाया गया तो मलबे में दबा वाहन (स्विफ्ट डिजायर) मिला. जिसमें पांच लोग सवार थे. सभी व्यक्ति वाहन के अंदर मलबे में दबे मृत अवस्था में पाए गए. मरने वालों में तीन लोग गुजरात और एक राजस्थान और एक उत्तराखंड का था.''

उन्होंने बताया कि “गुरुवार (10 अगस्त) की शाम करीब पांच बजे फाटा से करीब तीन किलोमीटर आगे तरसाली गांव के पास सड़क के ऊपर से भारी चट्टान और मलबा गिरने पर सड़क पर चलते हुए वाहन के दबने की सूचना मिली थी.” घटना के बाद तुरंत पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ पहुंची. 

अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन मूसलाधार बारिश और ऊपर से  लगातार गिर रहे पत्थरों के वजह से ऑपरेशन में दिक्कतें आई. इसके बाद शुक्रवार सुबह बारिश के रुकते ही एसडीआरएफ टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

calender
12 August 2023, 11:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो