Uttarakhand Tunnel Collapse: टनल में 41 लोगों की हर एक्टिविटी पर नज़र रखी जा रही है. उन तक लगातार घर का बना खाना, पानी और दवाइयां पहुंचाई जा रही है. ये सारा सामान पहुंचाने के लिए  6 इंच के पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है. वर्टिकल ड्रिलिंग का अब तक 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जैसे ही ड्रिलिंग का काम पूरा हो जाएगा, फिर बारी बारी से सभी को बाहर निकाला जाएगा. इसके लिए पहले से ही सभी को एयरलिफ्ट करके नजदीकी के अस्पताल में पहुंचाया जाएगा.