Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के वनों में धधक रही आग, 24 घंटे में प्रदेश में 40 नई घटनाएं

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू होती जा रही है. 24 घंटे में प्रदेश में 40 नई घटनाएं समने आई हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड में गर्मी से मौसम में थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन जंगलों में लगी आग तापमान बढ़ता जा रहा है. जंगल में आग लगाने पर वन अपराध के तहत अब तक कुल 315 मामले दर्ज किये गये हैं और 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फायर सीजन में अब तक कुल 761 घटनाओं में 949 हेक्टेयर जंगल का इलाका जल चुका है. वहीं,  24 घंटे में राज्य में आग की 40 नई घटनाएं सामने आई हैं. 

52 लोग गिरफ्तार

जंगल में आग लगाने पर वन अपराध के तहत अब तक कुल 315 मामले दर्ज किये गये हैं और 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फायर सीजन में अब तक कुल 761 घटनाओं में 949 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है. उत्तराखंड में जंगलों के जलने का सिलसिला जारी है. वन विभाग सेना की मदद से लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.

267 मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ और 48 मामले ज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये हैं. वन विभाग की ओर से मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही जंगल में आग लगने की सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं.

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी 

18001804141, 01352744558 पर फोन कर कोई भी विभाग को जंगल में लगी आग के बारे में जानकारी दे सकता है. इसके साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर व्हाट्सएप भी कर सकता है. इसके अलावा राज्य आपदा कंट्रोल रूम देहरादून ने नंबर जारी किए हैं, जिसमें 9557444486 और हेल्पलाइन 112 पर भी आग की जानकारी दी जा सकती है. 

कहां पर लगी आग?

टेहरी बांध प्रथम वन प्रभाग, नैनीताल वन प्रभाग, भूमि संरक्षण रानीखेत वन प्रभाग, अल्मोडा वन प्रभाग, सिविल सोयम अल्मोडा वन प्रभाग, तराई पूर्वी वन प्रभाग, रामनगर वन प्रभाग, मसूरी वन प्रभाग, लैंसडाउन भूमि संरक्षण वन प्रभाग, सिविल सोयम पौडी वन प्रभाग केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग आदि में जंगल जल रहे हैं. अब तक दो फायर वॉचर समेत चार लोग आग की चपेट में आ चुके हैं. 

calender
02 May 2024, 06:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो