Uttarakhand News : उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा, बाजार में फैला करंट 15 की मौत, कई लोग हुए घायल

Uttarakhand News : उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते करीब 15 लोगों ने अपनी जाने गंवा दी. कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है इतना ही नहीं एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हो गए हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • चमोली में हुए हादसे के चलते 15 लोग बड़ी बुरी तरह से झुलस गए.

Uttarakhand News : चमोली में हुए हादसे के चलते 15 लोग बड़ी बुरी तरह से झुलस गए. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि साइट पर 24 लोग मौजूद थे जिसमे से 15 की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही हादसे के शिकार हुए पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी शामिल हैं. 

मचा लोगों में हड़कंप

यह हादसा बुधवार को हुआ जब चमोली बाजार में अचानक से करंट फैल गया. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया साथ ही कई लोग इस हादसे के चपेट में आ गए. यह करंट तब फैला जब चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे प्रोजक्ट की साइट पर 24 लोग मौजूद थे. जिसमें से 15 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि कई लोगों की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं हैं.

करंट लगते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां मौजूद किसी एक शख्स ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही करंट के शिकार हुए लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

साइट पर पहुंचे ग्रामीण

लोगों ने बताया कि रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह समय फोन नहीं लग रहा था. जिसके बाद लोग साइट पर आ गए साइट पर आने के बाद लोगों ने खोजबीन की तो पता चला कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए. जहां पर पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान वहां पर करंट दोबारा फेल गया. जिसमें हादसे के शिकार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हो गए.

क्या है मुरुगेसन ADG का कहना?

देहरादून मुरुगेसन ADG लॉ का कहना है कि इस हादसे में करीब 15 लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. वहीं घायलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इतना ही नहीं कार्रवाई करते हुए एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे की चपेट में आ गए.

calender
19 July 2023, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो