Uttarakhand News: दिवाली के दिन उत्तराखंड में बड़ा हादसा, दर्जनों मजदूरों के फंसे होने की आंशका, बचाव कार्य जारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड में दिवाली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां उत्तरकाशी मे बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजदूरों के फंसने की जानकारी सामने आ रही है...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Uttarakhand News: उत्तराखंड में दिवाली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां उत्तरकाशी मे बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजदूरों के फंसने की जानकारी सामने आ रही है. इसको लेकर NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी के SP भी मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरी घटना पर की निगरानी कर रहें है. 

एसडीआरएफ के मुताबिक "जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी से सूचना प्राप्त हुई कि ढही सुरंग में 36 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूचना पर सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने तत्काल निरीक्षक जगदंबा विजल्वाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की बचाव टीमों को आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मौके पर रवाना होने के निर्देश दिये. एसडीआरएफ मौके पर पहुंचकर अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय बनाकर युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कर रही है. 

बता दें कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर के दृश्य, जो शनिवार देर रात ढह गई. उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. बचाव कार्य जारी है.
 

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि, ''सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है. सुरंग का निर्माण कार्य देख रहे HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 36 लोग फंसे हुए हैं सुरंग में और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बचा लेंगे."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "जब से मुझे घटना के बारे में पता चला है तब से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं...एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर हैं. हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं." 

calender
12 November 2023, 12:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो