Uttarakhand: केदारनाथ धाम में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, मंदिर समिति ने लगाए साइन बोर्ड

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए है कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Kedarnath Dham Photography Ban: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने सोमवार को केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल, पिछले दिनों से तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो बना रहे थे. मंदिर समिति केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए है कि अगर कोई फोटो लेता हुआ या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे. इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।"

मंदिर समिति ने लगाए साइन बोर्ड

केदारनाथ धाम परिसर, भैरवनाथ मंदिर के आस—पास मंदिर श्री बद्रीनाथ—केदारनाथ मंदिर  समिति ने साइन बोर्ड लगाए हैं. जिसमें मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियो पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही मंदिर में मर्यादित कपड़ों में ही दर्शन करने की जानकारी लिखी गई है. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि अगर कोई श्रद्धालु फोटो खींचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

हाल ही में कुछ वीडियो वायरल हुए थे  

बता दें, केदारनाथ धाम में आने वाले कई श्रद्धालु इंस्टाग्राम रील्स बनाते है. जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. पिछले दिनों केदारनाथ धाम में एक महिला का गर्भ गृह में नोट बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं एक ब्‍लॉगर राइडर गर्ल विशाखा के अपने प्रेमी को प्रपोज करने की वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इसे लेकर तीर्थ पुरोहितों ने अपना विरोध जताया था.

calender
17 July 2023, 09:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो