पीएम मोदी पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के लिए 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने जोलिंगकोंग के पार्वती कुंड में पूजा की करने के साथ ही आदि कैलाश के दर्शन किए. इस बीच पीएम मोदी ने शंख भी बजाया.
पीएम मोदी ने खास तरह की स्थानीय पोशाक पहनकर भगवान शिव की पूजा की. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पिथौरागढ़ आने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा. मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं.
इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम के भी दर्शन करेंगे. सीएम पुष्कर धामी ने उत्तराखंड पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया है.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड दौरे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं'.