Uttarakhand Uniform Civil Code: उत्तराखंड में जल्द ही युनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव से पहले इसे लेकर तैयारियां तेज हगो गई हैं. सुत्रों के मुताबिक रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी समिति अगले एक या दो दिन में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप सकती हैं. इसे लेकर राज्य में विधानसभा का सत्र बुलाने की तैयारी भी की जा रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में UCC लागू करने का वादा किया था. इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन किया था. समिति ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों से उनके सुझाव मांगे थे. इसके बाद समिति को करीब 20 लोगों ने अपने सलाह दिए थे. UCC का ड्राफ्ट पहले से ही तैयार हो चुका है.
अपडेट जारी है... First Updated : Saturday, 11 November 2023