Uttarakhnad Rain: उत्तराखंड और नैनीताल में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 21 सड़कें की गईं बंद

Uttarakhnad Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है ऐसे में नैनीताल और उत्तराखंड की 21 सड़के बंद कर दी गई हैं. इसके साथ ही सरोवर नगरी में मंगलवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार की सुबह तक देखी गई.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उत्तराखंड और नैनीताल में भारी बारिश और भूस्खलन मे तबाही मचा रखी है.

Uttarakhnad Rain: उत्तराखंड और नैनीताल में भारी बारिश और भूस्खलन मे तबाही मचा रखी है. यहां पर बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ भी आ चुकी है लगातार हो रही बारिश से नैनीताल और उत्तराखंड के लोगों के हालात काफी बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड के कई हिस्सों में मंगलवार से हो रही बारिश आज भी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं नैनीताल की बात करें तो दोनों जगहों के एक समान हालात देखे जा रहे हैं. दोनों ही राज्यों में बारिश का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में बच्चों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. 

सरोवर नगरी में भी लगातार बारिश का कहर जारी 

इसके अलावा सरोवर नगरी के हालात भी काफी बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं यहां पर मंगलवार से हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.यहां बीते 24 घंटे में 75 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है. इसके साथ ह नैनी झील के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जस स्तर 10.5 फीट तक पहुंच चुका है.

किए गए ये रास्ते बंद

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड और नैनीताल में कुछ दिनों तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे हालत में लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. भूस्खलन और भारी बारिश ने इस कदर कहर मचा रखा है कि उत्तराखंड की 21 सड़कें आने जाने के लिए बंद कर दी गईं है. जिसमें नैनीताल-किलबरी, राजभवन रोड, जलालगांव-देचौरी,

फतेहपुर-बल बसानी, बिनकोट-चंद्रकोट, ढोलीगांव-कैड़ागांव, रामनगर-भंडारपानी-तल्लीसेठी, गार्जिया-बेतालघाट, डा न्याय पंचायत मार्ग, देवीपुरा-सौड़, अमगढ़ी-पाटकोट, कांडाडोन-परेवा, फतेहपुर-पीपल, पांडेगांव-तलिया, कोटाबाग-देवीपुरा, देवीपुरा-सौड़-बाघनी, भंडारपानी-ओखलढूंगा-पाटकोट, भंडारपानी-अमोठा, रामनगर-तल्लीसेठी-बेतालघाट, सूखा घोड़िया-टापू आदि प्रमुख हैं.

calender
03 August 2023, 07:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो