Uttarkashi Tunnel Accident : सुरंग से 41 मजदूरों का निकालने के लिए चलाया जा रहा बचाव अभियान, बारिश बन सकती है बाधा

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation : उत्तरकाशी में एक सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिक बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अगर बारिश हुई तो बचाव कार्य बाधित हो सकता है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Uttarkashi News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक सुरंग के अंदर 12 नवंबर से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं. उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार 27 नवंबर को इस अभियान का 16वां दिन है. लेकिन अभी भी मजदूर बाहर नहीं आए हैं. हैदराबाद से प्लाज्मा और लेजर कटर के जरिए 800 एमएम के पाइप में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड को काटा जा रहा है. पाइप से मशीने के मलबे को निकालने के बाद मैनुअल खोदाई भी शुरू की जाएगी. वहीं मौसम विभाग में उत्तराखंड में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगर बारिश हुई तो बचाव कार्य बाधित हो सकता है. वहीं टनल के पास स्थानीय लोगों के द्वारा हवन किया जा रहा है. इस हवन में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी शामिल होने पहुंचे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो