Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल में फंसी 40 जिंदगी लड़ रही हर सांस के लिए, स्टील पाइप डालने का काम शुरू

दिवाली के मौके पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है. चारधान परियोजना के तहत निर्माणधीन सिलक्यारा पोल गांव सुरंग में बीते 50 घंटे से अधिक समय से 40 मजदूरों की जिंगदी दांव में हैं

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Uttarkashi Tunnel Collapse: दिवाली के मौके पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है. चारधान परियोजना के तहत निर्माणधीन सिलक्यारा पोल गांव सुरंग में बीते 50 घंटे से अधिक समय से 40 मजदूरों की जिंगदी दांव में हैं. इन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए काम लगातार जारी है. बता दें कि देहरादून से ऑगर ड्रिलिंग मशील रात तीन बजे पहुंची. इस मशीन को स्थापित करने का काम चल रहा है. मजदूरों को निकालने के लिए हरिद्वार बादराबाद से 900 MM के पाइप पहुंच गए हैं. मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहें हैं.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसा पर सीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि, ''मैं अभी टनल के अंदर गया था. हमारे कर्मियों से लगातार संवाद किया जा रहा है. आज सुबह 10 बजे उनसे संवाद स्थापित किया गया. वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. खाने-पीने के सामान और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है.'' सीएमओ ने कुछ दवाओं की भी व्यवस्था की है. उन्हें भेजा जा रहा है जहां तक ​​बचाव का सवाल है, पाइप पुशिंग शुरू होने वाली है.

उसके लिए प्लेटफॉर्म तैयार है. हम अपने शेड्यूल के मुताबिक प्रगति कर रहे हैं. उम्मीद है कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जल्द ही. आगे उन्होंने बताया कि, "पुलिस और आईटीबीपी द्वारा साइट पर पहुंच नियंत्रण किया गया है. चूंकि यह क्षेत्र सीमित है इसलिए मशीनों और पुरुषों के काम करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है. इसलिए, सभी से अनुरोध है कि वे पहुंच नियंत्रण का पालन करें..."

उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रोहिल्ला ने कहा , ''बचाव अभियान जारी है. पाइप की मदद से सुरक्षा मार्ग या छोटी सुरंग बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साइट पर सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. उनके लिए प्लेटफॉर्म भी बनाया जा रहा है.'' उसके बाद एस्केप टनल का निर्माण भी शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सभी सुरक्षित हैं. उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है. एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि वे उनसे लगातार संवाद स्थापित करने में सक्षम हैं..."

उत्तरकाशी सुरंग हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ''मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं. मैंने घटनास्थल का दौरा किया था, और मैंने अंदर फंसे लोगों के परिवार के सदस्यों से भी बात की...भोजन, पानी और अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. पीएम मोदी भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं..."
 

calender
14 November 2023, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो