Uttrakhnad Weather Update: उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी, 7 जिलों में लगातार भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Uttrakhnad Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. इसके साथ ही प्रदेशभर में अलगे कुछ दिनों तक तेज बारिश की आंशका जताई गई है.
हाइलाइट
- उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है.
Uttrakhnad Weather: उत्तराखंड व यूपी के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने 07 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज भी बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर व चंपावत में भारी वर्षा की संभावना है. इसीलिए इन जगहों पर ऑरेज अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके साथ उत्तराखंड में बारिश के कहर से भूस्खलन हुआ जिसके चलते आने और जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है. उत्तरखंड और नैनीताल में कुल 21 राजमार्गों को बंद कर दिए गए थे . लेकिन अब उन्हें खोलने का कार्य जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि प्रेदशभर में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो सकते हैं.
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल , चंपावत बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
छाए रहेंगे इन इलाकों में बादल
कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे साथ ही बिजली चमकने के साथ-साथ तेज हवाएं लगातार चलती रहेंगी. इसके अलावा कुछ इलाकों में मौसम साफ रहेगा. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. कुछ इलाकों मे बारिश का कहर जारी है तो वहीं कुछ इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है.