कौन है आरोपी? उत्तराखंड पुलिस का तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

Crime News: उत्तराखंड के ज्वालापुर में पुलिस द्वारा परिवार के साथ की गई हाथापाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसवाले एक लड़के और परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Crime News: उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आए एक परिवार के साथ बदसलूकी की गई है. राज्य के ज्वालापुर में पुलिस द्वारा परिवार के साथ की गई हाथापाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसवाले एक लड़के और परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं पास में खड़े लोग पुलिस को को बार-बार फैमिली साथ में है, कहकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं.  इसके बावजूद पुलिसवाले लड़के को पीट रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने परिवार के 4 लोगों पर बदसलूकी, मारपीट करने और गाली देने के आरोप में ज्वालापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दंपती, उनके बेटे-बेटी को आरोपी बनाया है. पुलिस का आरोप है कि कार सवार उन्हें पिस्टल दिखा रहे थे. वो पुलिस वालों को मारना चाहते थे. जबकि लोगों के अनुसार- वीडियो में कहीं भी पिस्टल नहीं दिख रही.

पुलिस, परिवार को थाने ले आई है. वहीं मामले में सफाई देते हुए एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि यात्री की ओर से पहले अभद्रता की गई थी.  पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है. 

क्या है पूरा मामला?

मेरठ में कंकरखेड़ा के रहने वाले सतेंद्र राठी, पत्नी मंजू राठी, बेटी कनक और बेटे गृहवित राठी के साथ गंगा दशहरा के मौके पर  रविवार, 16 जून को हरिद्वार गए थे. ऐसे में पूरा परिवार गंगा नहाने अपनी कार से निकला था. जब परिवार हरिद्वार के पास ज्वालापुर पहुंचा तो यहां गाड़ी किनारे लगाकर पानी खरीदने लगा. तभी उत्तराखंड पुलिस के 2 जवान मौके पर आए और गाड़ी का चालान काट दिया।

सतेंद्र राठी ने पुलिस वालों से कहा कि वो पानी खरीदने उतरे थे.  चालान मत करिए. इतनी सी बात पर ही पुलिसकर्मी भड़क गए और सतेंद्र राठी के साथ बदसलूकी  की.  परिवार के अन्य लोगों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस वालों ने सतेंद्र राठी के बेटे गृहवित राठी और परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी.  मौके पर भीड़ लग गई.  भीड़ ने पुलिस वालों को काफी रोका कि मारपीट न करें, परिवार साथ है, लेकिन पुलिस नहीं रुकी.  लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. 

वीडियो देख भड़के यूजर्स

वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @JtrahulSaini नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 34 हजार ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं वीडियो पर कई यूजर्स का गुस्सा भी देखने को मिला है. लोग पुलिस के इस व्यवहार पर सवाल खड़े कर रही है.

calender
17 June 2024, 06:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag