Vadodara Boat: वडोदरा में नाव पलटने से 10 से ज़्यादा छात्र और टीचर्स की मौत, CM भूपेंद्र पटेल ने जताया शोक
Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाव डूबने से कई छात्रों और टीचर्स की मौत हो गई है.
Vadodara News: गुजरात के वडोदरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हरणी लेक में एक नाव डूब गई जिसमें 10 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 2 टीचर्स के अलावा अन्य छात्र बताए जा रहे हैं. हालाँकि नाव में सवार अन्य 15 लोगों को बचा लिया गया है. जिन्हें तुरंत अस्पताल दाखिल कराया गया है.
जिस समय यह हादसा हुआ. उस समय नाव पर 20 छात्रों के साथ चार शिक्षकों की मौजूदगी थी. घटना के बाद गोताघोर और दमकलकर्मी बचाव कार्य में लगाए हैं. वडोदरा के कलेक्टर ए बी गोर और पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत मौके पर पहुंचे हैं.
#WATCH | Gujarat: A boat carrying children capsized in Vadodara's Harni Motnath Lake. Rescue operations underway. pic.twitter.com/gC07EROBkh
— ANI (@ANI) January 18, 2024
प्राथमिक जांच में वडोदरा नगर निगम की लापरवाही बताई जा रही है. इस झील में वोट का संचालन नगर निगम की देखरेख में होता था. ऐसा माना जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी के चलते यह हादसा हुआ है. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. दयालु ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे.
વડોદરાના હરણી તળાવમાં બોટ પલટી જતાં બાળકોના ડૂબવાની ઘટના અત્યંત હૃદયવિદારક છે. જાન ગુમાવનાર નિર્દોષ બાળકોના આત્માની શાંતિ માટે પ્રાર્થના કરું છું.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) January 18, 2024
દુ:ખની આ ઘડીમાં તેમના પરિવારજનો પ્રત્યે આત્મીય સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. પરમકૃપાળુ પરમાત્મા તેમને આ દુ:ખ સહન કરવાની શક્તિ આપે.…
आगे उन्होंने लिखा कि, "नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है. सिस्टम को दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल राहत और उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है."