score Card

पहलगाम हमले का असर वैष्णो देवी यात्रा पर भी दिखा: 45% श्रद्धालुओं ने की बुकिंग रद्द, होटल वाले-घोड़े वाले सब चिंतित

Vaishno Devi Yatra: पहलगाम हमले के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा पर डर का असर दिखने लगा है. करीब 40-45% श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है. होटल वाले, घोड़े-पिट्ठू वाले सब परेशान हैं जबकि प्रशासन बार-बार भरोसा दिला रहा है कि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है. डर का असर दिखने लगा है लेकिन क्या सच में खतरा है?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ कश्मीर ही नहीं, बल्कि देशभर को हिला कर रख दिया है. इस हमले का असर अब वैष्णो देवी यात्रा पर भी दिखने लगा है. माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का जोश अब थोड़ा थमता सा नज़र आ रहा है. हालात ऐसे हैं कि श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में अपनी अग्रिम बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी है.

होटल, हेलीकॉप्टर, बैटरी कार बुकिंग पर असर

कटड़ा से भवन तक की यात्रा में इस्तेमाल होने वाली सभी सेवाएं जैसे होटल, हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, और रोपवे की बुकिंग में भारी गिरावट आई है. होटल यूनियनों के मुताबिक़, करीब 40 से 45 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग रद्द हो चुकी हैं. यह गिरावट अचानक से हुई है, जो सीधा संकेत देती है कि लोग डर और अनिश्चितता के माहौल से परेशान हैं.

श्राइन बोर्ड ने संभाली कमान

श्राइन बोर्ड और प्रशासन ने हालात को संभालने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं. हर ओर से ये भरोसा दिलाया जा रहा है कि वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है. कटड़ा से भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि यात्रा पर फिलहाल कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन बुकिंग रद्द होने की स्थिति को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

व्यापारी वर्ग भी परेशानी में

कटड़ा के होटल, रेस्टोरेंट, घोड़े-पिट्ठू सेवा से जुड़े व्यापारी भी चिंतित हैं. बुकिंग कम होने से उनका रोज़गार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. होटल एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स और पर्यटन विभाग मिलकर श्रद्धालुओं में विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि अभी यात्रा जारी है और श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई है, लेकिन अगर डर का माहौल ऐसे ही बना रहा, तो इसका असर आने वाले दिनों में और गहरा हो सकता है. फिलहाल प्रशासन, बोर्ड और स्थानीय व्यापारी यही अपील कर रहे हैं कि माता की यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है और श्रद्धालु बिना किसी डर के दर्शन को आएं.

calender
24 April 2025, 11:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag