नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल, ये है वजह
क्या आपको माता वैष्णो देवी का बुलावा आया है? क्या आप वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर श्री माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आपको निराश होना पड़ेगा क्योंकि इंडियन रेलवे ने नई दिल्ली से वैष्णो देवी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अगले 50 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है. इसके पीछे की वजह जम्मू तवी यार्ड के रीमॉडलिंग को बताया गया है.
सड़क, रेल और हवाई यातायात के जरिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के कटरा पहुंचते हैं. माता वैष्णो देवी के धाम तक पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे की एक अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलती है. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू जाना चाहते हैं और साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपको निराशा हाथ लगेगी. क्योंकि भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को लगभग डेढ़ महीने से अधिक समय के लिए कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें कि नए साल पर माता वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों का तांता लग गया था.
उत्तर रेलवे के अनुसार जम्मू तवी यार्ड के यार्ड रीमॉडलिंग के कारण ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वंदे भारत ट्रेन आज यानी गुरुवार 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक नई दिल्ली और कटरा के बीच नहीं चलेगी. दोनों शहरों के बीच इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को उत्तर रेलवे चलाता और मैनटेन करता है. यह ट्रेन वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों का बड़ा जरिया है.
कब-कब चलती है ये वंदे भारत
सेमी हाईस्पीड ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते सभी दिन चलती है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होती है और दोपहर 2 बजकर 5 मिनट कटरा पहुंचती है. वापस में ये ट्रेन कटरा से 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और रात 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचती है.
क्यों कैंसिल हुइ ट्रेन?
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को कैंसिल करने का फैसला जम्मू स्टेशन के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के चलते लिया गया है. यहां जम्मू यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. बता दें कि फिलहाल दिल्ली और कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं. पहली है ट्रेन नंबर 22439/22440 (नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी करटा-नई दिल्ली) और दूसरी है ट्रेन नंबर 22477/22478 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली)
सिर्फ ये ट्रेन हुए कैंसिल
बता दें कि ट्रेन नंबर 22439/22440 यानी नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली को 50 दिनों के लिए कैंसिल किया गया है. जम्मू यार्ड पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है. जम्मू स्टेन के रीडेवलपमेंट के काम के लिए यह कार्य बहुत जरूरी है, जिसके कारण ट्रेन कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. ट्रेन कैंसिल करने से इस प्रोजेक्ट को आसानी से पूरा करने में मदद मिलेगी. इस दौरान जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वह कोई अन्य विकल्प चुन लें.
इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली से कटरा की अपनी इस यात्रा के दौरान अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी में रुकती है. वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जक्यूटिव चेयर कार की सुविधा है. इसमें एसी चेयर कार का किराया 1665 रुपेये है, जबकि एग्जक्यूटिव चेयर के लिए आपको 3055 रुपये चुकाने पड़ते हैं.