लखनऊ-भोपाल के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें पूरी जानकारी

मौजूदा समय में वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कई प्रमुख मार्गों पर चल रही हैं और इनकी स्लीपर वर्जन का इंतजार अब यात्रियों में जोर पकड़ता जा रहा है. वहीं लखनऊ और भोपाल के बीच इस ट्रेन के शुरू होने की खबर ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के निवासियों को खुशी का मौका दिया है.

Lucknow-Bhopal Vande Bharat train: लखनऊ और भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन के चलने की खबर सुनकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्री काफी खुश हैं. हालांकि, इस ट्रेन की आधिकारिक शुरुआत की तारीख का अब तक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही यह सेवा शुरू हो सकती है. इस ट्रेन के शुरू होने से न केवल लखनऊ और भोपाल के लोग बल्कि झांसी और कानपुर जैसे शहरों के यात्री भी लाभान्वित होंगे.

खबरों के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि भोपाल रेल मंडल से पटना और लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की तैयारी चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल या मई तक इस ट्रेन की रैक उपलब्ध हो सकती है. उसके बाद ट्रेन की शुरुआत की तारीख तय की जाएगी. लखनऊ और भोपाल के बीच की दूरी लगभग 720 किलोमीटर है और वर्तमान में इस मार्ग पर चलने वाली सामान्य ट्रेनों में यात्रा करने में 9 से 10 घंटे का समय लग जाता है. 

तीन घंटे का बचेगा समय

वंदे भारत के आने से इस यात्रा में लगभग तीन घंटे की बचत हो सकती है, जिससे यात्रियों को एक आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा. इसके अलावा यह ट्रेन उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होगी जो झांसी, कानपुर जैसे शहरों से यात्रा करते हैं और उन्हें लखनऊ-बिलासपुर मार्ग पर भी यात्रा करनी होती है. 

हालांकि अभी तक इस ट्रेन की शुरू होने की तिथि का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस मार्ग पर वंदे भारत का संचालन होने की उम्मीद जताई जा रही है.

calender
21 March 2025, 11:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो