Varanasi News: 56 दिनों में 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

Varanasi News: आज शाम 06.30 बजे तक ही साढ़े 6 लाख भक्तों ने दर्शन किए. पुरे सावन में 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Varanasi News: आज सावन का आखिरी सोमवार रहा. जिसके चलते काशी विश्वनाथ पर कई हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. अंतिम सोमवार के आंकड़ों को जोड़कर देखा जाए तो अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा दरबार में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर चुके हैं. आज शाम 06.30 बजे तक ही साढ़े 6 लाख भक्तों ने दर्शन किए. पुरे सावन में 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. यह अकड़ा 2022 सावन से 50 लाख अधिक है. 

देशभर के भक्त कल रत को ही काशी पहुंच चुके थे. और आसपास के कॉरिडोर में रुके और गंगा स्नान कर भोर 04 बजे से बाबा के दर्शन कर पहुंच गए. 

13 दिसंबर 2021 को पीएम मोदी ने किया था काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किए थे. इसके बाद काशी में धार्मिक पर्यटन को मानो पंख लग गए हैं. कभी मात्र तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला मंदिर परिसर आज लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में भव्य आकार ले चुका है. वैसे तो हर सावन माह में शिव भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती रही है, लेकिन इस बार विश्वनाथ धाम ने नया रिकॉर्ड बना डाला है.

पहले सोमवार-  5.50 लाख, दूसरे सोमवार -5.50 लाख, तीसरे सोमवार- 06 लाख, चौथे सोमवार- 6.50 लाख., पांचवें सोमवार- 6.60 लाख, छठवें सोमवार- 6.15 लाख और  सातवें सोमवार- 6.85 लाख भीड़ रही.

calender
28 August 2023, 08:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो