New Year 2024: पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने इस अंदाज में दी बधाई, सोनिया संग बेटे ने बनाया वीडियो

New Year 2024: साल की शुरुआत में देश के दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि भारत पिछले साल के मुकाबले ज्यादा प्रगति और इनोवेशन करे.

Sachin
Edited By: Sachin

New Year 2024: वर्ष 2024 का आगमन हो चुका है, इस नए साल के खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रेसिडेंट मुर्मू ने अपने आधिकारिक सोशल साइट एक्स के माध्यम से कहा कि सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ! वर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए. आइए हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें. 

यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि लाए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष के मौके पर शुभकामनाएं दीं, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सभी को शानदार 2024 की शुभकामनाएँ! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए. 

नया साल आपके जीवन में खुशियां लाए: राहुल गांधी 

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी माता सोनिया गांधी के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ ही कहा कि नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए. 

मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं: मल्लिकार्जुन खरगे 

नए साल के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए, जो एक बार फिर गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दें. यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें. अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, जय हिन्द. 

calender
01 January 2024, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो