Parliament: नए संसद भवन में आज राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे उपराष्ट्रपति धनखड़, कांग्रेस चीफ ने जताई नाराजगी

Parliament Special Session 2023: केंद्र सरकार ने 18 से 23 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन में ध्वजारोहण करेंगे.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

New Parliament: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवाार को नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. संसद का विशेष सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले धनखड़ गज द्वार के ऊपर तिरंगा फहराएंगे. दरअसल, 18 सितंबर यानी सोमवार से संसद का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. बता दें कि इस सत्र की कार्यवाही पुराने संसद भवन से नई संसद में स्थानांतरित होने की संभावना है. 

ओम बिरला समेत ये नेता रहेंगे मौजूद 

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन में गज द्वार के ऊपर तिरंगा फहराएंगे. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता भी शामिल होंगे. 

कांग्रेस प्रमुख ने जताई नाराजगी 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था. उनका कहना है कि उन्हें काफी देरी से निमंत्रण दिया गया है. इस वजह से वे नाराज है और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस प्रमुख ने राज्यसभा महासचिव और पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

खडगे ने चिट्ठी में क्या लिखा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने चिट्टी में लिखा, "मैं इस चिट्ठी को बेहद निराशा में लिख रहा हूं कि मुझे नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह का आपका निमंत्रण 15 सितंबर की शाम मिला, जो कि काफी देरी से मिला." खडगे ने कहा, "वह कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की हैदराबाद में हो रही बैठक में शामिल होंगे. उनके कार्यक्रम पहले से ही तय हैं, इस वजह से वह रविवार देर रात तक ही दिल्ली पहुंच पाएंगे और ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं होंगे."

calender
17 September 2023, 08:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!