उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द के बाद CCU की निगरानी में

Vice President Jagdeep Dhankhar: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार तड़के दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. 73 वर्षीय धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Vice President Jagdeep Dhankhar: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस होने के बाद रविवार तड़के दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. 73 वर्षीय धनखड़ को रात करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (CCU) में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

AIIMS के हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज जारी है. चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर करीबी नजर रख रही है. समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, धनखड़ की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की सतत निगरानी में रखा गया है.

गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती

रविवार तड़के अचानक तबीयत खराब होने के कारण उपराष्ट्रपति धनखड़ को तत्काल AIIMS ले जाया गया. अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा उनकी प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (CCU) में भर्ती किया गया.

डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही निगरानी

AIIMS के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर बारीकी से नजर रख रही है. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

calender
09 March 2025, 10:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag