Video: तीन बेटियों को अकेला छोड़ गया क्रिकेटर, मैच के दौरान अचानक कप्तान ने तोड़ा दम

क्रिकेट के मैदान से एक बेहद बुरी खबर सामने आ आई है. 35 साल के एक क्रिकेटर मैच की दौरान मौत हो गई. इस क्रिकेटर की मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया है. बुधवार रात को एक मैच के दौरान 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल की मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी चोटिल होते रहते हैं, लेकिन कई बार चोट इतनी गंभीर होती है कि खिलाड़ी की जान भी चली जाती है. ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज का उदाहरण हमारे सामने है. शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर एक बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी जिससे पूरा क्रिकेट जगत सन्न रह गया था. इस हादसे को करीब 10 साल हो चुके हैं. इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाए गए और हेलमेट और ज्यादा सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया. इस सबके बाद भी क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की जान जा रही है. ताजा मामला महाराष्ट्र का है, जहां एक खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई.

महाराष्ट्र के संभाजी नगर जिले में खेले गए एक क्रिकेट के मैच के दौरान 35 साल के क्रिकेटर की जान चली गई.इमरान पटेल नाम का यह क्रिकेटर ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आया था और पिच पर कुछ समय बिताने के बाद उसे सीने और हाथ में दर्द की शिकायत होने लगी. इमरान पटेल ने मैदानी अंपायरों को इस बारे में बताया और उसे मैदान से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई. हालांकि, पवेलियन लौटते समय इमरान पटेल बेहोश हो गए.

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

मैच का लाइव प्रसारण होने के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही इमरान बेहोश हुए, मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरान को मृत घोषित कर दिया.

मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान

कई लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात थी कि इमरान की सेहत बहुत अच्छी थी. वह शारीरिक रूप से स्वस्थ थे, फिर भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. एक ऑलराउंडर होने के नाते, इमरान ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें पूरे मैच में सक्रिय रहना पड़ता था. इसलिए उनकी मौत के पीछे की वजह ने कई लोगों को हैरान कर दिया.

सदमे में दोस्त

मैच का हिस्सा रहे एक अन्य क्रिकेटर नसीर खान ने बताया, 'उनकी कोई खराब मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी. उनकी शारीरिक स्थिति अच्छी थी. वास्तव में, वह एक ऑलराउंडर थे, जिन्हें खेल से प्यार था. हम सभी अभी भी सदमे में हैं.'

इमरान पटेल की पत्नी और तीन बेटियां

दिवंगत इमरान पटेल की पत्नी और तीन बेटियां थीं, जिनमें से सबसे छोटी सिर्फ चार महीने की है. इमरान पटेल इलाके के एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे, जो एक क्रिकेट टीम के मालिक थे और उनका रियल एस्टेट का व्यवसाय भी था. वह जूस की दुकान भी चलाते थे. इस साल सितंबर में हबीब शेख नाम के एक अन्य क्रिकेटर की भी पुणे में मैच खेलते समय इसी तरह मौत हो गई थी. हालांकि, हबीब को मधुमेह था, जबकि इमरान के बारे में कहा जाता है कि वह स्वस्थ थे.

calender
29 November 2024, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो